तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। एक दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे इस शो ने अभी भी टीआरपी में अपनी जगह कायम रखी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस शो के दीवाने हैं। इसके कलाकरों की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग इनके बारे में हर छोटी से छोटी डिलेट जानना चाहते हैं।
तारक मेहता के कलाकार भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए पोस्ट करते रहते हैं। कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बचपन और युवावस्था की कई तस्वीरे फैन्स के लिए शेयर की हैं। फैन्स भी इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश होते हैं। आज हम आपके लिए तारक मेहता से जुड़े कई किरदारों की बचपन की और युवावस्था की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
दया भाभी मतलब दिशा वकानी भले ही शो को छोड़ गईं हो पर वो आज भी दर्शकों के दिलों में दया बेन बनकर बसती हैं। दिशा की ये बचपन की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें आप उन्हों दो चोटी बनाए देख सकते हैं।
तारक मेहता में शुरू से लोगों ने टप्पू के रूम में भव्य गांधी को देखा। उनके बचपन से दर्शक वाकिफ हैं पर भव्य की ये तस्वीर देख आपका दिल पिघल जाएगा।
पिछले 13 सालों से बापू जी से डांट सुनते आ रहे जेठालाल यानि दिलीप जोशी घर-घर में फेसम हैं। इनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें ये जैकेट और हैट पहने हुए हैं। ये दिलीप की यंग एज की फोटो है।
जब बात तारक मेहता शो की हो और बबिता जी का जिक्र ना आए, ये तो हो नहीं सकता। तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता के बचपन की फोटो। इस तस्वीर में वह हारमोनियम बजाती हुई नजर आ रही हैं।
सोसाइटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी भाभी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनालिका जोशी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपने बचपन की तस्वीर में सोनालिका जोशी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी प्यारी सी मुस्कान आपका दिल जीत लेगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तूफान एक्सप्रेस के पत्रकार पोपटलाल अपनी लिए दुल्हनिया तलाशते रहते हैं। अगर उनकी इस तस्वीर पर कन्या की नजर पड़ जाए तो शादी पक्की समझिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पोपटलाल लग ही इतने हैंडसम रहे हैं।