GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड ने 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित कर दिया है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSHSEB) ने आज यानी कि बारहवीं साइंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जीएसईबी परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को इंडेक्स नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बता दें कि कोविड संकट के बीच जीएसईबी 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसलिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं।
GSEB Class 12th Science:
ए1 – 3,245 छात्र
ए2 – 15,284 छात्र
बी1 – 24,757 छात्र
बी2 – 26,831 छात्र
C1 – 22,174 छात्र
सी 2- 12,071 छात्र
डी – 2,609 छात्र
E1 – 289 छात्र
E2 – 4 छात्र
बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों को रिजल्ट और स्कोर कार्ड उपलब्ध कराने को कहा है। इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। GSEB बोर्ड की परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होनी थी। वहीं अकेले गुजराती माध्यम से 2,403 छात्रों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है। वहीं गुजराती माध्यम से रजिस्टर्ड कक्षा 12 वीं जीएसईबी विज्ञान के छात्रों की कुल संख्या 78,045 थी।