Delhi Rain: भारी बारिश से सदर बाजार का बुरा हाल, दुकानदारों को हो रहा नुकसान

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (Federation of Sadar Bazar Traders Association) के अध्यक्ष राकेश यादव ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा है कि मानसून में सदर बाजार का बुरा हाल है। हल्की बारिश में ही जलभराव की स्थिति पैदा हो जा रही है। सड़कों पर चार फुट तक पानी जमा है। बारिश का पानी दुकानों में घुस जा रहा है, जिससे लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सदर बाजार में 50 से अधिक बाजार हैं तथा 50 हजार से अधिक कारोबारी प्रतिष्ठान हैं, जिससे सरकार को प्रति वर्ष राजस्व के रूप में करोड़ों रुपये जाते हैं, लेकिन इस बाजार के विकास पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यहां की सीवर लाइन दशकों पुरानी हैं। ऊपर से इनकी सफाई नहीं होती है। इसके चलते यह किसी काम की नहीं हैं।

नतीजतन, प्रति वर्ष हल्की बारिश में ही यहां जलभराव की समस्या गहरा जाती है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन के साथ ही इस बाजार के पुनर्विकास को लेकर भी सरकार को ठोस योजना बनानी चाहिए, जिससे यहां खरीदारी को लेकर लोग आकर्षित हों। अभी तो स्थिति यह कि दुकानदारों की अगली पीढ़ी ही अव्यवस्था के कारण यहां दुकानों पर बैठने को तैयार नहीं है।

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना दिल्ली के बाजारों को भारी पड़ रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संख्ती के बाद दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन रोजाना ऐसे बाजारों को बंद करने की कार्रवाई कर रहे हैं, जहां पर लोग मास्क और शारीरिक दूरी का नियम नहीं मान रहे हैं।