संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के संयुक्त रूप से होने वाले आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए अप्लीकेशन विंडो आज, 19 जुलाई 2021 को बद कर दी जाएगी। आयोग के नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2021 के प्रिलिम्स चरण के लिए पहले से चुने गये परीक्षा केंद्र के शहर में संशोधन करना हैं और इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को देना चाहिए कि अप्लीकेशन विंडो आज शाम 6 बजे तक ही खुली रहेगी। बता दें कि एग्जाम सेंटर परिवर्तन के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विडों 12 जुलाई को ओपेन हुई थी
दूसरा चरण, 26 जुलाई से
यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के केंद्र में संशोधन के लिए जारी 9 जुलाई को जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक पहले चरण के दौरान परीक्षा केंद्र में वांछित संशोधन नहीं कर पाएंगे, उन्हें 26 जुलाई से 30 जुलाई तक दूसरे चरण के दौरान एक और मौका दिया जाएगा।
सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही आवंटित होगा परीक्षा केंद्र
यूपीएससी के नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को उनके पसंद के केंद्र आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित सीटों की संख्या पूरी हो जाती है तो उम्मीदवारों को उनके दूसरे विकल्प के अनुसार आवंटन किया जाएगा। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के दौरान जिन केंद्रों पर सीटों की संख्या भर जाएगी, उसका विकल्प आवेदन के समय फॉर्म में नहीं मिलेगा।