केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की रद्द की गयी सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा जल्द ही की जानी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 20 जुलाई तक किये जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के परिणाम घोषित किये जाने की तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। माना जा रहा है कि पूर्व के वर्षों के अनुसार ही इस वर्ष भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जा सकती है, ऐसे स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021 के अपडेट के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करते रहें।
दूसरी तरफ, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स को अपने नतीजे और स्कोर कार्ड देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी, जो कि आमतौर पर स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं से पहले आवंटित किये जाने के वाले एडमिट कार्ड पर दिया होता था। हालांकि, इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को महामारी के चलते रद्द किये जाने के कारण स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी नहीं किये गये और ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने बिना रोल नंबर के सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने की है। यहीं स्थिति सीनियर सेकेंड्री यानि कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए भी क्योंकि इन छात्रों की भी परीक्षाएं महामारी के चलते रद्द की गयी थीं और एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए थे।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रोल नंबर
स्टूडेंट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए अपने जरूरी रोल नंबर का जनकारी के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना चाहिए। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों को आंतरित मूल्यांकन के लिए एलओसी जारी करते समय आवंटित किये गये थे। इसलिए स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरी तरफ, यदि स्टूडेंट्स अपने स्कूल से अपना रोल नंबर प्राप्त नहीं कर पाते हैं या स्कूल के पास रोल नंबर उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में स्टूडेंट्स भारत सरकार के डिजीलॉकर से अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 बिना रोल नंबर के चेक कर पाएंगे। साथ ही, स्टूडेंट्स अपनी सीबीएसई बोर्ड 10वीं ई-मार्कशीट 2021 भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाईल में भारत सरकार के डिजीलॉकर ऐप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा, फिर इसमें अपने आधार नंबर और मोबाईल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। हालांकि, आधार नंबर उपलब्ध न होने की स्थिति में भी स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 202 देख पाएंगे।
वहीं, माना जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा पोर्टल पर 10वीं रिजल्ट बिना रोल नंबर के चेक करने का विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसके बारे में अधिक जानकारी बोर्ड द्वारा जल्द ही अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है।