ऑक्सीजन पर बयान को लेकर घिरीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री, कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन का नोटिस

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री (MoS) डॉ भारती प्रवीण पवार (Dr Bharati Pravin Pawar) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की किल्लत के कारण एक भी मौत नहीं हुई थी। इसपर कांग्रेस ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह स्वास्थ्य राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को गुमराह किया है।

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया गया कि दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी। उन्होंने वेणुगोपाल के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा, ‘ कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की डिमांड अत्यधिक हो गई थी। महामारी की पहली लहर के दौरान, आक्सीजन की मांग 3095 मीट्रिक टन थी वहीं दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई।’

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि सभी ने देखा है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत अनेक राज्यों में आक्सीजन की कमी के कारण कैसे लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा, ‘दरअसल, मंत्री ने सदन को गुमराह किया और मैं निश्चित रूप से मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करूंगा क्योंकि मंत्री ने गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया’