West Bengal HS (Class 12) Result 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा आज, 22 जुलाई 2021 को की जानी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा हायर सेकेंड्री यानि उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष के नतीजे आज दोपहर 3 बजे काउंसिल के विद्यासागर भवन में रबिंद्र मिलन मंच पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किये जाएंगे। पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा।
इन स्टेप में करें अपना रिजल्ट चेक
पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए छात्र – छात्राओं को ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
मार्कशीट 23 जुलाई से
दूसरी तरफ, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा उच्च माध्यमिक रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट कल, 23 जुलाई 2021 से जारी की जाएगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को मार्कशीट डायरेक्ट जारी नहीं की जाएगी और उनके सम्बन्धित स्कूल के प्रतिनिधि या हेड द्वारा बोर्ड के स्कूल के सम्बन्धित एरिया के कैंप से एकत्र की जाएगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं को स्कूलों द्वारा मार्कशीट वितरित की जाएगी। काउंसिल ने सभी स्कूलों को निर्देश दिये हैं कि मार्कशीट बोर्ड के कैंप से एकत्रित करने के बाद जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को वितरित करने की व्यवस्था करें। इस दौरान स्कूलों को परिसर के अंदर महामारी के मद्देनजर आवश्यक प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा।