मेघालय में दो दिनों के लिए होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शनिवार से शुरू हो रहा दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को मेघालय (Meghalaya) के लिए रवाना हो रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का है। इस दौरान उनके साथ अन्य केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और  पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) भी होंगे। दरअसल, यह दौरा इसी माह 17 तारीख को होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ वहां बैठक करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है। इसके अलावा वे 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा असम राइफल्स के मुख्यालय जाएंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंंत्री की अहम बैठक इस्टर्न स्पेस अप्लिकेशंस सेंटर (NESC) में होगी जहां गृहमंत्री इस क्षेत्र के इस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।NESC अंतरिक्ष विभाग एवं पूर्वोत्तर परिषद का संयुक्त उपक्रम है जो उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान करके इस क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद पहुंचाता है। पूर्वोत्तर परिषद का अध्यक्ष होने के नाते शाह NESC सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव एवं NESC के भी अध्यक्ष के. शिवन भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।