दिल्ली में पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी से मयूर विहार पॉकेट-एक तक मेट्रो के परिचालन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के संरक्षा आयुक्त ने मंजूरी दे दी है। यह यमुनापार के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। इसके बाद अब अगले सप्ताह तक इस खंड पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड के बीच मेट्रो का परिचालन भी अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है, यानी अब मेट्रो द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक पहुंच जाएगी, जो यहां के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात होगी।
शिव विहार से मजलिस पार्क तक जाने वाली पिंक लाइन पर पड़ने वाले मात्र 290 मीटर के त्रिलोकपुरी से मयूर विहार पॉकेट-एक के इस खंड को अब तक मेट्रो से नहीं जोड़ा जा सका था। मेट्रो लाइन के बीच में आ रहे रिहायशी मकानों के कारण कई साल से यह स्थिति बनी हुई थी, लेकिन जब गतिरोध दूर हुआ तो डीएमआरसी ने बिना किसी देरी के इस खंड को जोड़ दिया। इस खंड पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने के बाद उत्तरी दिल्ली से नोएडा तक आना-जाना आसान हो जाएगा।
यह सही है कि डीएमआरसी दिल्ली में मेट्रो की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और तमाम गतिरोधों को दूर कर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही मेट्रो प्रबंधन को मेट्रो के उन खंडों की चिंता भी करनी चाहिए, जहां अक्सर यात्रियों को तकनीकी खामियों के कारण परिचालन बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नए खंड शुरू किए जाने के साथ ही पुराने खंडों पर रखरखाव की ओर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि दिल्लीवासियों को मेट्रो के सफर में कोई परेशानी न हो और यह उनकी पहली पसंद बनी रहे।