अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में अब नहीं मिलेगी मौत की सजा, सांसदों ने की वोटिंग

मृत्यु दंड को रोकने वाले देशों की लिस्ट में दक्षिणी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) का नाम जुड़ गया है। यहां के सांसदों ने शुक्रवार को मुत्यु दंड (death penalty) की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए वोटिंग की। दरअसल सिएरा लियोन के 1991 के संविधान में डकैती, हत्या, राजद्रोह और विद्रोह के लिए मौत की सजा का प्रविधान किया गया था। शुक्रवार की वोटिंग के बाद अब मौत की सजा की बदले कम से कम 30 साल की कैद दी जाएगी। इससे यहां जिन 99 लोगों को मौत की सजा दी गई है उन्हें राहत मिलेगी।