Coronavirus India: अकेले इस राज्य से आए आज देश के करीब 50 फीसद नए कोरोना मामले, सरकार की बढ़ी चिंता

Coronavirus India, देश में आज कोरोना के मामलों में तेज उछाल दखने को मिली है। बीते 24 घंटों में देशभर में 43 हजार से भी ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के नए मामले जहां लगातार घटते जा रहे हैं तो वहीं दक्षिण राज्य केरल ने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केरल ने आज कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बना लिया है। आज देश में कोरोना के करीब 50 फीसद नए मामले केरल राज्य से ही सामने आए हैं।

मंगलवार को राज्य में कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले आए हैं। पिछले 51 दिनों में पहली बार किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई है। केरल राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

केरल के आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले 2 महीनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 29 मई को 23,513 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई है। अब तक कोरोना वायरस ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ली है।

राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। यानि सबसे ज्यादा सक्रिय़ मामलों में भी केरल देश में सबसे आगे है।

केरल के इन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण

राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम। इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए।

देश के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि देश के 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है।