LIVE Monsoon Session Updates: पेगासस मुद्दे पर संसद में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसद सत्र के आज भी दिनभर बाधित रहने के ही आसार नजर आ रहे है। पेगासस मुद्दे पर हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। फिलहाल लोकसभा और राज्यसभा की की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले पहले आज की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा था। आज लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस मुद्दे पर नारेबाजी भी की।

पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने अब तक सदन कार्यवाही नहीं चलने दी है। इसके अलावा विपक्ष तीन कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दों पर भी आंदोलित है। 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है। संसद में हर दिन विपक्षी दलों ने हंगामा कर कार्यवाही को बाधित किया है।

पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर गई है।  इसके साथ ही पेगासस मुद्दे पर लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

इससे पहले पेगासस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई।

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में लगाया ‘खेला होबे’ का नारा, ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा की मांग।

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने संसद की कार्यवाही नहीं चल पाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अपना घर संभल नहीं रहा। आज भी अधिकांश विपक्ष के लोग चाहते हैं कि संसद चले, वाद-विवाद और चर्चा होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस अपने नकारात्मक फैसलों को विपक्ष पर थोपकर विपक्ष की अन्य पार्टियों की सकारात्मक सोच को भी बंधक बनाना चाहती है।

– राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद कहा है कि हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर समझौता नहीं करना चाहते। हम सदन में चर्चा चाहते हैं। विपक्षी नेताओं की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार यह कहकर विपक्ष को बदनाम कर रही है कि हम संसद को चलने नहीं दे रहे हैं जबकि हम देश के नागरिकों, किसानों और सुरक्षा से जुड़े मामलों को उठा रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया है।

बता दें, संसद की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई है।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने संसद में पीएम कार्यालय में एक बैठक की है।

संसद की आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों सदनों में कई मुद्दों पर भविष्य की कार्रवाई के लिए संसद में बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

भाकपा (मार्क्सवादी) सांसद एलाराम करीम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है और ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की है।

आज संसद में फिर हंगामे के आसार

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों सदनों में भविष्य की कार्रवाई के लिए संसद में सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्षी नेता ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देंगे।

– कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सूचना प्रौद्योगिकी संसदीय पैनल ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को कथित पेगासस जासूसी मुद्दे पर आज संसद में पेश होने के लिए तलब किया है।

– कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत व्यावसायिक नोटिस को निलंबित कर दिया, असम-मिजोरम सीमा संघर्ष पर चर्चा की मांग की, जिसमें 6 असम पुलिस कर्मियों के जीवन का दावा किया गया था।

आज संसद में पेगासस मुद्दे पर कार्यस्थगन नोटिस देगा विपक्ष

विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कहा कि संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए वह सर्वदलीय बैठक बुलाए। हालांकि, उन्होंने पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा कराने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग भी दोहराई। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के कई अन्य नेता पेगासस मुद्दे पर बुधवार को लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देंगे। इसी तरह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेता भी कार्यस्थगन का नोटिस देंगे। यह फैसला मंगलवार को विपक्षी नेताओं की बैठक में लिया गया।

बैठक में कौन-कौन रहा शामिल ?

इस बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक के टीआर बालू और कनीमोरी, राकांपा की सुप्रिया सुले, शिवसेना के अरविंद सावंत और नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने भाग लिया। इसके अलावा बसपा, केरल कांग्रेस, माकपा, आरएसपी और आइयूएमएल के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया। इस बीच, सात विपक्षी पार्टियों- राकांपा, बसपा, आरएलपी, अकाली दल, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा और माकपा के नेताओं ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे संसद में किसानों के मुद्दे और पेगासस फोन टैपिंग पर चर्चा कराने के लिए दखल दें।

बुधवार(28 जुलाई) को संसद का कार्यक्रम

लोकसभा

विचार और पारित करने के लिए विधेयक

-दि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन)

विधेयक, 2021

– परिचय, विचार और पारित करने के लिए विनियोग विधेयक

राज्य सभा

विचार और पारित करने के लिए विधेयक

-किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021