ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings IPO) का 731 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुल गया। इसके लिए कीमत का दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने कहा कि तीन दिवसीय IPO 28 जुलाई को खुलकर 30 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 27 जुलाई को खुली थी। सुबह 11 बजे तक रिटेल निवेशकों ने 1.57 गुना आवेदन किए थे।
रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ में 56 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा निवेशकों द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
नए निर्गम से मिली रकम का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के साथ ही सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ के बाद इसके इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
Rolex Rings IPO के तहत 56 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जाएंगे जबकि 675 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी होंगे। इस IPO के लिए इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Equirus Capital Private Limited), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (IDBI Capital Markets & Securities Limited) और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड (JM Financial Limited) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Rolex Rings ने 26 एंकर निवेशकों से 219 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इन एंकर निवेशकों में Invesco, Matthews Asia, HSBC Global Investment शामिल हैं।
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का राजस्व 2019 के मुकाबले घटा है। 2019 में यह आंकड़ा 9043 मिलियन था जबकि 2020-21 में 6163 मिलियन था। साथ ही कंपनी ने अपने प्रॉस्पेक्टस में बताया है कि उसने कुछ लोन चुकाने में डिफॉल्ट किया है। कारोबार साल 2013 में वह Loan Restructuring का सहारा ले चुकी है। IPO में पैसा लगाया जा सकता है लेकिन Long term निवेश के पहले कंपनी की स्थिति पर निगाह रखनाजरूरी है।