CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा कल सभव, cbseresults.nic.in देखें परिणाम

 CBSE Board 10th Result 2021: जैसे-जैसे 31 जुलाई 2021 की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021 को लेकर देश भर के लाखों छात्र – छात्राओं में नतीजों की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है। इस बीच सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा कल, 29 जुलाई 2021 को किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। सीबीएसई बोर्ड की समिति में शामिल एक स्कूल प्रिंसिपल से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार ही बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2021 तैयार किये जा चुके हैं और रिजल्ट की घोषणा की तैयारी के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। काफी संभावना है कि सेकेंड्री के नतीजे कल घोषित किये जाएं।

cbseresults.nic.in देखें परिणाम

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 को results.nic.in और digilocker.gov.in पर भी देखा जा सकेगा। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे डिजीलॉकर ऐप्प और उमंग ऐप्प पर भी देख पाएंगे। साथ ही, बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 को एसएमएस व आईवीआरएस के जरिए भी चेक करने की व्यवस्था किया जाना है। हालांकि, विभिन्न विकल्पों की आधिकारिक जानकारी आज, 28 जुलाई 2021 को जारी की जा सकती है।

बता दें कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते रद्द की गयी सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से रिजल्ट तैयार किये जाने के लिए नीति जारी की गयी थी। इस नीति के इंटर्नल एसेसमेंट, यूनिट टेस्ट, मिड-टर्म एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के अंकों को जोड़ा जाना है। इसमें 20 इंटर्नल एसेसमेंट के हैं और शेष 80 एक्सटर्नल एसेसमेंट्स के हैं। दूसरी तरफ, सीबीएसई ने इस नीति से जारी होने वाले अंकों से असंतुष्ट छात्र – छात्राओं के लिए वैकल्पिक परीक्षाओं के आयोजन की भी घोषणा की है। हालांकि, बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन महामारी की स्थिति नियंत्रण में और परिस्थितियां अनुकूल होने पर ही किया जाएगा।