Class 12th 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज, 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे सीनियर सेकेंड्री यानि कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा करेगा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की नतीजों को आधिकारिक रिजल्ट पोर्ट्ल, cbseresults.nic.in पर जारी करेगा। साथ ही, स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक अन्य आधिकारिक पोर्टल, results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी पा सकेंगे और डिजीलॉकर व उमंग ऐप्प पर भी जान पाएंगे। हालांकि, भले ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड रिजल्ट पोर्टल पर देख लें, लेकिन ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें डिजीलॉकर पर विजिट करना होगा, जहां बोर्ड सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2021 की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए स्टूडेंट्स के पास दो विकल्प है – डिजीलॉकर पोर्टल और डिजिलॉकर मोबाइल ऐप्प।
स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर अपना सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करने के बाद एजुकेशन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर क्लास 12 मार्कशीट और सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर सीबीएसई से रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
डिजीलॉकर ऐप्प पर ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2021
डिजीलॉकर ऐप्प पर सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2021 डाउनलोड करन के लिए स्टूडेंट्स को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्प स्टोर से ऐप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को एक्सेस डिजीलॉकर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।