आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड बार काउंसिल की पूर्व चेयरमैन राजिया बेग ने कहा कि आप प्रदेश की राजनीति के इतिहास को बदलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम करने से भाजपा, कांग्रेस की परिपाटी भी समाप्त होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से आम जनमानस की हर संभव सहायता करने की अपील भी की।
विकासनगर के भीमावाला स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर रविवार को आयोजित पार्टी कार्यकर्त्ताओं की बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता रजिया बेग ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप सरकार की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें दूसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया। मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों का विकास, बिजली पानी के बिल से जनता को राहत व हाल ही में शुरू की गई मोटर बाइक एंबुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं दिल्ली के निवासियों को सरकार नियमित दे रही है।
इसके अलावा दिल्ली के अंदर चल रहे निर्माण कार्यों में सरकारी धन की भारी बचत जैसे कार्य आम आदमी पार्टी को अन्य राजनीतिक दलों से अलग स्वरुप प्रदान करते हैं। कहा कि प्रदेश में एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा की परिपाटी से दोनों दल नाकारा हो गए हैं। जनता को सुविधा देने के नाम पर दोनों दलों के पास कोई योजना नहीं है। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस छोड़कर 35 युवाओं ने आप की सदस्यता भी ली। पार्टी की विधानसभा प्रभारी डिंपल सिंह ने सभी कार्यकर्त्ताओं का पार्टी में स्वागत किया। बैठक में विधानसभा के सह प्रभारी गुलफाम अहमद, प्रतीक सक्सेना, इंद्रेश कुमार, रामपाल, मंजू वर्धन, नितिन कुमार, अर्चना पासवान, इसरार खान, मनोज चौधरी, राहुल भटट, रोहित कश्यप, मीनू पाल, सीमा पाल, सोमबाला आदि उपस्थित रहे।