NEST Admit Card 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, 14 अगस्त को होगी परीक्षा

NEST Admit Card 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (National Entrance Screening Test, or NEST 2021) एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड Nestexam.in पर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो वे वेबसाइट पर मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। बता दें कि NEST 2021, परीक्षा का आयोजन 14 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। हालांकि पहले यह परीक्षा 14 जून के लिए निर्धारित की गई था, लेकिन अधिकारियों को COVID-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया था। इसके बाद अब संशोधित तिथि में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

NEST 2021 Admit Card: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

NEST परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – Nestexam.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन विंडो में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।अब लॉग इन करें नेस्ट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेंकर भविष्य के लिए रख लें।

NEST 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उसमें नाम, नामांकन संख्या, श्रेणी, लिंग, लागू कार्यक्रम, आवेदन पत्र संख्या, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के दिन के निर्देश जैसे विवरण होंगे। इसके साथ ही, NEST एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को कार्ड में दिए गए विवरण की जांच करनी चाहिए। वहीं अगर NEST 2021 के एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है, तो उन्हें तुरंत विवरण को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।