IMA Scam Case: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के आवास पर ED ने मारा छापा

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रोशन बेग (Roshan Baig) के आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आइ मॉनीटरिंग एडवाइजरी स्कैम (Monetary Advisory investment scam) मामले में छापेमारी की। बता दें कि आइएमए घोटाला में पूर्व विधायक रोशन बेग को सीबीआइ (CBI) ने 23 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था।