सैफ-अमृता के तलाक पर बेटी सारा अली खान बोलीं- दोनों साथ में शायद खुश नहीं थे, लेकिन अब…

जेएनएन। सारा अली खान ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। सारा के लिए माना जाता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उतनी ही बेबाक रही है जितनी पर्दे पर। सारा जल्द ही वूट के शो फीट अप विद द स्टार्स के सीजन 3 में नजर आने वाली हैं। शो के अपकमिंग एप‍िसोड में सारा पेरेंट्स संग अपनी इक्वेशन पर चर्चा करने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के तलाक पर उन्होंने खुद को संभाला था।

सारा ने कहा, ‘ये बहुत आसान है। अगर आपको दो ऑप्शंस नजर आ रहे हैं, जहां कोई भी खुश नहीं है और अलग-अलग रह रहे हैं या फिर वहां रहें जहां सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। ऐसे में जब भी आप मिलते हैं तो आपको एक अलग तरह की खुशी और वेलकम मिलता है।’

उन्होंने आगे बताया, “मैं अपनी मां के साथ रहती हूं। वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरे लिए सबकुछ हैं। मेरे पापा भी हमेशा फोन पर मेरे लिए मौजूद होते हैं और मैं उनसे जब चाहें तब मिल सकती हूं। मुझे नहीं लगता वे दोनों आख‍िर में एक-दूसरे के साथ खुश थे, तो इसल‍िए मुझे लगता है उस वक्त अलग हो जाना ही अच्छा फैसला था।’

आगे वे कहती हैं ‘वो दोनों अपनी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और इस वजह से उनके बच्चे भी खुश हैं। हम सब इस वक्त जितने खुश हैं ये शायद ही उस वक्त थे। इसलिए मुझे लगता है जो कुछ भी होता है उसके पीछे कोई वजह होती है, और वो अच्चे के लिए ही होता है।’

बता दें कि खुद से 12 साल बड़ी अमृता से सैफ अली खान ने साल 1991 में शादी कर ली थी जब वो सिर्फ 20 साल के थे। 2004 में दोनों का तलाक हो गया।