कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के गैर कार्यकारी निदेशक और गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब हिमांशु कपानिया को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) की ओर से ये जानकारी दी गई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला के पद छोड़ने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। बिड़ला ने गैर कार्यकारी निदेशक और गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ने का अनुरोध किया था। ये बदलाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब VIL के सामने पैसे का संकट है और कंपनी अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।
इसके बाद निदेशक मंडल ने ‘सर्वसम्मति से’ हिमांशु कपानिया को कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया, वे अभी एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।
कंपनी ने कहा कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर, आदित्य बिड़ला समूह के नामित सुशील अग्रवाल को अतिरिक्त निदेशक (गैर कार्यकारी और गैर स्वतंत्र) के रूप में नियुक्त किया है।