दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की लापरवाही के चलते चौबेपुर के गांव पचोर में दो सगे भाइयों की जान चली गई। सोमवार देर शाम टूटा विद्युत तार जोड़ा नहीं गया और करंट की चपेट में आए दोनों भाइयों की तड़पकर मौत हो गई। सब स्टेशन पर सूचना दिए जाने के बावजूद तार नहीं जोड़ने और हादसा हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार की सुबह शव आक्रोशित ग्रामीणों ने मंधना में जीटी रोड जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस फोर्स और अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
पचोर गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे बिजली का तार टूट गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन में करके आपूर्ति बंद करने और तार जुड़वाने को कहा था। शाम होने की वजह से कोई तार जोड़ने नहीं आया और कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रहने वाले राम कुमार के भाई बबनू की बेटी का सोमवार को तिलक कार्यक्रम था। रामकुमार का बेटा अजय कुमार गौतम चचेरी बहन के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने रतनपुर गया था।रात में करीब 12:00 बजे लौटते समय टूटे हुए तारों में करंट की चपेट में आ गया। करंट से उसे तड़पता देखकर छोटा भाई 18 वर्षीय कारण बचाने के लिए दौड़ा और वह भी चपेट में आ गया। हादसा देखकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों भाइयों को तार से अलग किया। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। सुबह जब शव गांव पहुंचे तो घर वालों में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया है। पुलिस फोर्स के साथ मौजूद अफसर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।