DU 16 अगस्त से शुरू करेगा ऑफलाइन कक्षाएं, इस स्ट्रीम के छात्रों को आने की होगी अनुमति

दिल्ली यूनिवर्सिटी साइंस स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। इसके मुताबिक 16 अगस्त से विज्ञान के छात्र-छात्राओं को कैंपस में आने की अनुमति होगी। इस दौरान स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल कक्षाएं और प्रोजेक्ट वर्क के लिए क्लासेस संचालित की जाएगी।दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए डीयू ने यह फैसला लिया है। हालांकि थ्योरी पार्ट के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

वहीं इस संबंध में डीयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, “कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में साइंस स्ट्रीम में यूजी और पीजी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट वर्क के लिए 16.08.2021 से फिजिकल मोड में कक्षाएं आयोजित किए जाएंगे। COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसलिए सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर तत्काल प्रभाव से उपस्थित रहेंगे।

डीयू ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि अन्य सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं विश्वविद्यालय ने कॉलेजों के प्राचार्यों और छात्रावासों के निर्देश दिया कि वे डीन छात्र कल्याण और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर के परामर्श से पात्र बाहरी छात्रों के लिए आवास प्रदान करते हुए कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

वहीं इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के एक पदाधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।