CGPSC SES Exam 2021 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 के लिए 5 अगस्त, 2021 को अधिसूचना जारी करते आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता के कुल 83 रिक्त पदों को भरा जाना है।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 17 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2021
आवेदन में सुधार करने की तिथि : 16 सितंबर से 20 सितंबर, 2021
विलंब शुल्क के साथ आवेदन में सुधार करने की तिथि : 21 सितंबर से 25 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथि : 26 नवंबर, 2021
जानें योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेना होगा। इसके बाद, मेरिट सूची तैयार की जाएगी। परीक्षा और साक्षात्कार के पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
यहां कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर निर्धारित तिथि से लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।