गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। गोवा की सरकार मंत्री रहे महादेव नाइक ने शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थामा लिया। इसके भारतीय जनता पार्टी के लिए झटके के तौर पर माना जा रहा है।
बता दें कि महादेव नाइक गोवा से दो बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही वह गोवा की शिरोड़ा विधानसभा के दो बार विधायक रहे हैं। वह इस दौरान 2012 से 2017 में मनोहर पर्रिकर सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री रहे हैं। आम आदमी पार्टी सरकार के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक आतिशी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। सत्येंद्र जैन ने इस दौरान कहा कि नाइक वर्तमान राजनीतिक हालात से परेशान होकर और दिल्ली के कामों को देख कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
दिल्ली के अंदर जिस तरह से पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम हुआ है, उसी तरह के सभी काम गोवा में भी किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि गोवा में जिस तरह की राजनीति हो रही है वो जनता के हित में नहीं है। गोवा की वर्तमान राजनीति में सिर्फ विधायकों को बेचा और खरीदा जाता है और सरकारें बनाई जाती हैं।
गोवा सरकार की नाकामियों को देखकर पिछले एक साल से गांव, पंचायत, विधानसभा के स्तर पर बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के गोवा संयोजक राहुल महाम्ब्रे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गोवा में बिजली काफी महंगी है। आगामी चुनाव में लोग आप को बहुमत देंगे। जिसके बाद AAP के दिल्ली मॉडल को गोवा में लागू करेंगे।