राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक 52.56 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान की गईं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण के आंकड़े पेश किए गए हैं। जिनमे मंगलवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बर्बादी सहित कुल खपत 51,09,58,562 करोड़ खुराक है।
2.07 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों व निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।
केंद्र सरकार पूरे देश में तेजी से कोविड 19 टीकाकरण अभियान चला रही है। 21 जून से कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 52.56 करोड़ (52,56,35,710) से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान की जा चुकी है। और 48,43,100 खुराक पाइपलाइन में हैं।
टीके की खुराक (10 अगस्त 2021 तक के आंकड़े)
आपूर्ति 52,56,35,710
पाइपलाइन में 48,43,100
खपत 51,09,58,562
शेष उपलब्ध 2,07,55,852
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 20 फीसद से ज्यादा कमी आई है। वहीं मौतों के आंकड़े भी कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में मंगलवार तक 147 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम 28,204 हजार नए मामले सामने आए हैं, और कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,88,508 लाख हैं, टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 54,91,647 वैक्सीन लगाई गई हैं। जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 51 करोड़ 45 लाख 268 पहुंच गया है।