हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं के विशेष अवसर और अंक सुधार परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड किए जारी

10वीं और 12वीं की विशेष अवसर परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। मंगलवार 10 अगस्त से इनको वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा कम्पार्टमेंट एवं आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय चांस फार सबसक्वेंट (सीएसई) परीक्षार्थियों के एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय के भी प्रवेश-पत्र शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक,मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा जो अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 10 अगस्त से अपलोड कर दिए गए हैं। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ट होंगे वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आइडी डालते हुए अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साइज पेपर पर ही निकलवाना सुनिश्चित करें। रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरान्त परीक्षार्थी अपने विवरण जांच लें। विवरण में (फोटो,हस्ताक्षर को छोड़कर) कोई त्रुटि है तो 11 से 13 अगस्त तक संबंधित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र किसी कारणवश जारी नहीं हुआ तो वह परीक्षा से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें। इसके बाद ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व मूल आधार कार्ड एवं रंगीन प्रवेश-पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर शारीरिक दूरी की पालना और मास्क लगाना सुनिश्चित करें।

परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनिटाइजर एवं स्वयं के पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। किसी दिव्यांग परीक्षार्थी द्वारा लेखक की सुविधा ली जानी है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में संबंधित दस्तावेज लेखक के लिए प्रस्तुत करते हुए बोर्ड से अनुमति पत्र अवश्य लें। बोर्ड की अनुमति पत्र के बिना लेखक मान्य नहीं होगा। बोर्ड चेयर मैन ने कहा इसके अतिरिक्त यदि कोई परीक्षार्थी किसी अन्य, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता है, तो यह एक दण्डनीय अपराध है, जिसमें परीक्षार्थी के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जा सकती है।