Ranbir-Alia की शादी की खबर को लारा दत्ता ने बताया बकवास, बोलीं- ‘अपने शब्द हमारे मुंह में डालना बंद करें’

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल एक्ट्रेस इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान हाल ही में लारा दत्ता ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो सुर्खियों में आ गया। लारा ने कहा दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। एक्ट्रेस के इस बयान से रणबीर और आलिया के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि इस कपल का शादी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अब लारा ने अपने बयान पर सफाई दी है और साफ कहा कि ये शब्द जबरदस्ती उनके मुंह में डाले जा रहे हैं।

रणबीर और आलिया भट्टी का शादी की खबरों के बीच लारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक कपल के दौर पर औक एक्टर्स के तौर पर ये बहुत प्यारे हैं। न निश्चित रूप से कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं जो ऐसा कुछ प्रेडिक्ट कर पाऊं। मेरे मुंह में शब्द डालने से मीडिया को रुकना होगा। आपकी न्यूज़ पूरी तरह बकवास है।’

आपको बता दें कि अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाऊ से बात करते हुए लारा दत्ता ने कहा था, ‘मैं बॉलीवुड की किसी अफवाह से ज्यादा रूबरू नहीं हूं, लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार ये जोड़ी (रणबीर-आलिया) जल्द शादी करने वाले हैं। मेरा मानना है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर लेंगे।’ लारा दत्ता ने आगे कहा है, ‘मैं पुरानी पीढ़ी से हूं तो मुझे नहीं पता है कि आज के समय में कौन-कौन से स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि मैं कुछ कपल्स के बारे में कुछ कह सकती हूं पर मुझे ये नहीं पता है कि वह अभी भी साथ हैं या नहीं।’ आपको बता दें कि बेल बॉटम में लारा दत्ता के अलावा अक्षय कुमार, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।