टीवी का सबसे बड़ा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। फैंस कपिल और उनकी पूरी टीम की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शो का प्रोमो और सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिनमें अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ की टीम और अक्षय कुमार नज़र आ रहे हैं जो कि अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ का प्रमोशन करने पहुंचेगे। वापसी की घोषणा के बाद से ही शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा, चंदन, कपिल शर्मा, सुदेश लहरी और अर्चना पूरण सिंह नज़र आने वाले हैं।
कुछ दिन पहले जब शो का प्रोमो रिलीज़ किया गया था उसमें सभी स्टार्स की एक झलक दिखा दी गई थी, लेकिन उस प्रोमो में शो की लीड स्टार्स में से एक सुमोना चक्रवर्ती कहीं नज़र नहीं आ रही थीं और ये बात लोगों को बिल्कुल नागवार गुज़र रही थीं। सुमोना शुरुआत से ही कपिल के शो में नज़र आ आई हैं कभी कपिल की बीवी बनकर तो कभी चंदू चायवाले के क्रश बनकर एक्ट्रेस ने सबको प्रभावित किया है। ऐसे में सुमोना का शो में न होना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था और इस बात से फैंस काफी उदास थे। लेकिन सुमोना ने ख़ुद फैंस की ये उदासी दूर कर दी है।
सुमोना इस बार शो का हिस्सा हैं या नहीं इस राज़ से एक्ट्रेस ने ख़ुद पर्दा उठा दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो री शेयर की है जिसमें वो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर दिख रही हैं। हालांकि उनका लुक एकदम नॉर्मल है ऐसे में ये समझना थोड़ा मुश्किल है कि इस बार सुमोना किस किरदार में नज़र आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपनी जो फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है उसमें वो Dibanath Sengupta नाम के एक शख्स के साथ खड़ी हुई दिख रही हैं। इस फोटो के साथ शख्स ने लिखा है, ‘सुमोना चक्रवर्ती के साथ वापसी…#TKSS’। इस फोटो को सुमोना अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है।