अगर टीम इंडिया ने 15 अगस्त को जीता टेस्ट मैच तो क्या होगा रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स में खेला जा रहा है। 12 अगस्त से शुरू हुआ ये मैच वैसे तो 16 अगस्त तक खेला जाएगा, लेकिन उम्मीद ये की जा रही है कि इस मैच की नतीजा चौथे निकल आए और ये नतीजा भारत के पक्ष में आए, क्योंकि मैच का चौथा दिन 15 अगस्त है और ये दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस होता है। ऐसे में ये मुकाबला खास होने वाला है। टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा ने भी इसको लेकर सैल्यूट किया है कि ऐसा होगा तो खास होगा।

दरअसल, लार्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे और उनसे जब ये पूछा गया कि अगर इंडिया इस मैच को जीतती है और लार्ड्स में 15 अगस्त को भारत को जीत मिलती है तो ये खास होगा। इस पर रोहित शर्मा ने सैल्यूट के रूप में अपनी प्रतक्रिया दी और बड़ी मुस्कान के साथ कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लिए टेस्ट जीतना शानदार होगा।” भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है, क्योंकि टॉस हारने के बाद भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं।

इस मुकाबले में केएल राहुल ने 248 गेंदों में 127 रन बनाए हैं और वे अभी भी नाबाद हैं। वहीं, खुद रोहित शर्मा ने 145 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली, जो कि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, उन्होंने केएल राहुल की तारीफ की और कहा, “यह केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसे मैंने उसे खेलते हुए देखा है, वह पहली गेंद से दिन के अंत तक नियंत्रण में था। वह भ्रमित नहीं था या बहुत ज्यादा सोच नहीं रहा था – यह केएल राहुल का दिन था।” केएल राहुल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।