सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मजाक करने की कोई सोच भी नहीं सकता पर ऐसा हुआ है। बिग बी के साथ ऐसा करने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे नव्या ने उनके लिए एडिट किया है। इस वीडियो के अमिताभ फैन हो गए हैं और साथ ही नव्या से पूछ डाला कि ये क्या कर दिया?
दरअसल, बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पॉपुलर सॉन्ग ‘जहां तेरी ये नजर है’ के ऑडियो को उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने श्रीलंकाई लोकप्रिय गीत ‘माणिके मगे हिते’ के साथ रिप्लेस कर दिया है। इस वीडियो को इतनी सफाई से एडिट किया गया है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस गाने की एक-एक बीट बिग बी के ओरिजिनल गाने से मिल रही है।
इस वीडियो को शेयर कर मेघास्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘क्या किया .. क्या हो गया ..लेकिन वास्तव में उस अविश्वसनीय श्रीलंकाई गीत ‘माणिके मगे हिते’ के लिए एक श्रद्धांजलि …और मेरे कालिया सॉन्ग को घर के एक जिनियस ने एडिट किया है और वो हैं मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा। लेकिन सच कहूं तो ‘माणिके’ गाने को मैं बार-बार लूप में प्ले करके देख रहा हूं। इसे बंद करना असंभव है.. ये कमाल है।’
नाना के पोस्ट पर नव्या ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, “हाहाहा लव यू,” साथ में दिल का इमोजी भी पोस्ट किया।
वर्कफ्रंट पर बात करें तो, अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म चेहरे की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा और सिद्धांत कपूर भी हैं। कुछ दिनों पहले, 78 वर्षीय अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि रुमी जाफरी की आगामी थ्रिलर 27 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। ये अमिताभ और इमरान की एक साथ पहली फिल्म है।
इसके अलावा, मेगास्टार के पास अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी है, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं।