बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्र की गिरफ्तारी के बाद डांसिग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-4′ में नजर नहीं आ रही हैं। शिल्पा लंबे से इस शो की जान बनीं हुईं थीं। शो के कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि जज भी शिल्पा की कमी को काफी मिस कर रहे हैं। शिल्पा के गैर मौजूदगी में शो में हर हफ्ते उनकी जगह बॉलीवुड के कई सेलेब्स गेस्ट जज बनकर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब ’सुपर डांसर-4’ के जज अनुराग बसु ने शो में शिल्पा की गौरमौजूदगी पर अपना रिएक्शन दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते अनुराग बसु ने कहा, ‘जी हां, हम सभी इस सेट पर शिल्पा को बेदह मिस कर रहे हैं। न सिर्फ मैं बल्कि पूरी टीम शिल्पा को दिल से याद कर रही है। सबके साथ शिल्पा की एक अगल बॉन्डिंग बनीं हुई है। सिर्फ हम तीन जज ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े बाकी लोगों के साथ भी हमारा अच्छा बॉन्ड है। शिल्पा जल्द से जल्द शो में लौंट आएं और दोबारा एक परिवार की तरह इस शो की रौंनक बढ़ाएं।’
वहीं शो में शिल्पा शेट्टी की वापसी को लेकर भी अनुराग बसु से सवाल से पूछा गया। इस सवाल पर अनुराग ने कहा, ‘मुझे इस बारें नहीं पता कि शिल्पा शो पर कब वापस आएंगी। हालांकि मैंने उन्हें मैसेज किया था कि वह शो पर कब लौटेंगी? लेकिन शिल्पा ने इस मैरेज का कोई रिप्लाई नहीं किया। इसलिए फिलहाल मुझे नहीं पता कि वो कब आएंगी, लेकिन हम सब यही उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द शो में आएं।’
आपको बता दें कि ‘सुपर डांसर 4’ में शिल्पा की गैरमौजूदगी में शो में अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे से लेकर एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा समेत कई सेलेब्स गेस्ट जज के रूप में नजर आ चुके हैं।