Lajpat Nagar Flyover News: दिल्ली का एक फ्लाईओवर ऐसा भी, जिसके नीचे खेल सकेंगे बैडमिंटन और वालीबाल

दक्षिण दिल्ली स्थित रिंग रोड पर बने लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे जहां अब तक गंदगी के ढेर के बीच बेसहारा पशु घूमते हुए दिखाई देते थे। वहां, अब बच्चे बैडमिंटन, वालीबाल और स्क्वाश खेलते नजर आएंगे। दरअसल, पीडब्ल्यूडी की ओर से यहां पर बैडमिंटन कोर्ट, वालीबाल व स्क्वाश कोर्ट बनाया जा रहा है। परियोजना पूरी होने के बाद आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को खेलने की काफी सुविधा हो जाएगी। यहां पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तीन माह में सभी कोर्ट तैयार कर दिए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही सुंदर पार्क भी बनाया जाएगा, जिसमें ओपन जिम लगाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।

हरियाली के साथ साइकिल ट्रैक भी होगा

फ्लाईओवर के नीचे हरियाली के साथ ही छोटा साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। इसमें बच्चे साइकिलिंग कर सकेंगे। पूरी जगह को स्टील की बाउंड्री से कवर किया जाएगा, ताकि इन गतिविधियों के कारण यातायात प्रभावित न हो। अधिकारी ने बताया कि यहां पर 400 मीटर का सैंपल साइकिल ट्रैक पहले ही बनाया जा चुका है।

अब यह नई सुविधाएं विकसित हो जाने के बाद यह पूरा इलाका काफी आकर्षक दिखेगा। फ्लाईओवर के साथ ही सुंदर फुटपाथ व बैठने की सुविधा पहले ही उपलब्ध करवाई गई है। फ्लाईओवर के नीचे बीच-बीच में आकर्षक बेंच लगाई जाएंगी ताकि लोग इस पर बैठकर आराम भी कर सकें। वहीं, प्रकाश के लिए डिजाइनर लैंप लगवाए जा रहे हैं।

पुल के नीचे का ड्रेनेज सिस्टम भी सुधरेगा

बारिश के दौरान लाजपत नगर फ्लाईओवर से लेकर मूलचंद फ्लाईओवर तक जलभराव हो जाता है जिस कारण राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी होती है। लोगों को इस समस्या से बचाने के लिए यहां पर ड्रेनेज सिस्टम को भी सुधारा जाएगा। नाले की सफाई की जाएगी और उसकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि भारी बारिश में भी नाले ओवरफ्लो न हों। जलभराव की समस्या दूर हो गई तो यहां पर बारिश के दौरान जाम भी नहीं लगेगा।