अमेरिका में एक दिन में कोरोना से 1000 से अधिक लोगों की मौत, मार्च के बाद पहली बार हुईं इतनी मौतें

अमेरिका में कोरोना से हाहाकार मच गया है। अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। रायटर्स की टैली के मुताबिक, अमेरिका में बीते एक दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना मौतें हुई हैं। इस दौरान एक घंटे में 42 मौतें हुई। अमेरिका में कोरोना से ये मौतें ड़ेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के कारण लगातार बढ़ती जा रही हैं। अमेरिका में मार्च के बाद कोरोना से इतनी मौतें सामने आई हैं। रायटर्स की टैली के मुताबिक, मंगलवार को अमेरिका में एक दिन में कोरोना से 1017 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 6 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में पहले नंबर पर है। अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के बाद लोगों को दोबारा मास्क लगाने को कहा गया है।

रायटर्स की टैली के मुताबिक, अमेरिका में पिछले महीने से ही कोरोना की मौतों का उछाल देखा जा रहा है। बीते महीने औसतन हर रोज कोरोना से 769 लोगों की मौत हुई है। रायटर्स की टैली के मुताबिक, अमेरिका में बीते 12 दिनों से हर रोज एक लाख से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा में बीते हफ्ते सबसे अधिक 26 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए।

अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट देश भर में बढ़ता ही जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं इस कारण अस्पतालों में बेड की कमी देखने को मिल रही है। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक इस इस वैरिएंट को कंट्रोल करने में सफलता नहीं मिली है।