OFSS BSEB Merit List 2021: बिहार बोर्ड 11वीं में दाखिले के लिए आज जारी करेगा पहली मेरिट लिस्ट, पढ़ें अपडेट

OFSS BSEB Merit List 2021: बिहार बोर्ड 11 में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) आज यानी कि 18 अगस्त, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर ofssbihar.in पर पहली मेरिट सूची जारी करेगा। ऐसे में OFSS BSEB कक्षा 11 के लिए मेरिट लिस्ट 2021 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा बिहार इंटर प्रथम मेरिट सूची की तारीख की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी। हालांकि समय की जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इन तिथियों का रखें ध्यान

बिहार इंटर प्रथम मेरिट सूची- 18 अगस्त 2021 (आज)

शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन- 18 से 24 अगस्त, 2021

पहली मेरिट सूची में चयनित नहीं होने वाले छात्रों के लिए पिछले ऑप्शन फॉर्म में परिवर्तन करना- 18 से 24 अगस्त, 2021

BSEB OFSS Admissions 2021: बिहार बोर्ड 11वीं मेरिट लिस्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

बिहार बोर्ड की ओर से 11वीं में दाखिले के लिए जारी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सबसे पहले स्टूडेंट्स OFSS बिहार की आधिकारिक साइट ofssbihar.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी ओएफएसएस प्रवेश 2021 कक्षा 11 लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसके बाद विवरण की जांच करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें। इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

OFSS BSEB मेरिट लिस्ट 2021 बोर्ड को 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए मिले आवेदनों के आधार पर जारी किया जा रहा है। वहीं बिहार इंटर प्रवेश 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। इसके बाद अब मेरिट सूची जारी की जा रही है। वहीं मेरिट सूची जारी होने के बाद बिहार के इंटर कॉलेजों में मुख्य प्रवेश प्रक्रिया 18 अगस्त (आज) से शुरू होगी और 24 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।