California wildfire: कैलिफोर्निया कें जगलों में लगी भीषण आग के चलते दर्जनों घर जल कर खाक

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया कें जगलों में लगी भीषण आग के चलते तबाही मची हुई है। दर्जनों घर जल कर खाक हो गए हैं। यह आग तेज हवाओं के चलते भड़क रही है। आग की लपटों से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्र तक आग की लपटें पहुंच गई, जिसको ध्यान में रखते हुए यहां पर बिजली काटनी पड़ी। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक, यह कैलिफोर्निया में लगी दूसरी सबसे बड़ी जंगलों की आग है। बता दें कि महीने में रिकार्ड हुई यह पहली बार था, जो कि 2 4घंटे में 34,000 एकड़ जमीन जल कर खाक हुई।

जलवायु परिवर्तन और सूखा के चलते और भी खतरनाक हो रही आग

डिक्सी इंसीडेंट कमांड के प्रवक्ता डौग उलिबैरी ने सोमवार रात बताया था कि उत्तरी कैलिफोर्निया के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के चलते आग और भड़की। इस भीषण आग के चलते 1,200 घरों और अन्य इमारतों जल गई, लेकिन अन्य 16,000 इमारतों को खतरे के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें निकासी अनुमान 12,000 से 28,000 निवासियों तक था। यानी यहां से लोगों को बचाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग तब भड़क उठी जब पश्चिम में अत्यधिक तापमान बढ़ा। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और सूखा आग को और भी खतरनाक बनाता जा रहा है।

काफी संख्या में संपत्ति का नुकसान, विस्थापन में भी आई तेजी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग के चलते काफी संख्या में संपत्ति का नुकसान हुआ, जिसमें लगभग 1,200 निवासियों के एक समुदाय में एक प्राथमिक विद्यालय, एक चर्च और एक डाकघर शामिल है। कैलिफोर्निया गवर्नर ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज के मुताबिक, विस्थापित लोगों की कुल संख्या 11,000 से अधिक है। लगातार प्रशासन के तरफ से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। ताकी इन आग से बचाया जा सके।