अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम कराना है तो आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि कुछ शहरों में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सर्विसेज चालू रहेंगी। यहां आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में वहां के स्थानीय त्योहारों की वजह से आरबीआई अलग-अलग जोन के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस महीने केवल दो ऐसी छुट्टियां हैं, जिसकी वजह से अधिकतर राज्यों के प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें मुहर्रम और जन्माष्टमी शामिल हैं।
दिल्ली सहित इन शहरों में आज नहीं होगा बैंक से जुड़ा कोई कामकाज
मुहर्रम की वजह से 19 अगस्त, 2021 (गुरुवार) को बैंकों में किसी तरह का कामकाज नहीं होगा। इस छुट्टी के चलते 17 जोन में बैंक बंद रहेंगे। ये जोन हैं- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर।
शुक्रवार को इन जोन में रहेगी छुट्टी
कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु राज्य में ओणम के उपलक्ष्य में बैंक शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि इन राज्यों के बैंकों में शुक्रवार को भी कोई कामकाज नहीं होगा।
महीने के तीसरे शनिवार को इस राज्य में रहेगी छुट्टी
केरल राज्य में Thiruonam के अवसर पर 21 अगस्त (शनिवार) को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
22 अगस्त को है रविवार
आप सभी को इस बात को जानकारी होगी कि महीने के हर रविवार एवं दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। इस वजह से 22 अगस्त को बैंकों में छुट्टी रहेगी। वैसे इस रविवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
इन कार्यों पर पड़ता है असर
आजकल डिजिटल बैंकिंग का जमाना है। फिर भी बैंक से जुड़े कुछ काम हर किसी को रहते हैं। मसलन, पासबुक अपडेट कराना, केवाईसी अपडेट कराना इत्यादि। दूसरी ओर, बैंकों में छुट्टी से चेक क्लियरेंस में देरी होती है। वहीं, अगर आपको लोन से जुड़ा कोई काम करना है तो आपको बैंक का रुख करना पड़ सकता है क्योंकि कई लेंडर्स अब भी कई तरह के वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंटेशन का काम ऑफलाइन करते हैं।