RSMSSB Fireman Recruitment 2021: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर की 629 रिक्तियों के लिए 10 अगस्त, 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर, 2021 है।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 18 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2021
बता दें कि कुल 629 पदों में 600 पद फायरमैन के और 29 पद असिस्टेंट फायर ऑफिसर के हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 में किए जाने की संभावना है। परीक्षा की निश्चित तिथि व माह की सूचना वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दी जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करते रहना चाहिए।
जानें योग्यता मानदंड
फायरमैन के पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिहोने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, 6 माह की अवधि का बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन प्रशिक्षण होना चाहिए। दूसरी ओर, असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में जाएं। अब संबंधित भर्ती के अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए डिटेल इंस्ट्रक्शन को चेक कर लेना चाहिए।