पूर्व कीवी आलराउंडर क्रिस केर्न्स लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से हटाए गए, परिजनों से की बातचीत

न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रिस केर्न्स की हालात में सुधार की खबर है। वह दिल से संबंधित बीमारी के कारण लाइफ सपोर्ट पर थे और स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी। सिडनी के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और अब वह रिकवर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सर्जरी के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट से हटा दिया गया है और वह बातचीत करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की है। केर्न्स को कैनबरा में ओरटिक डिसेक्सन का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी कई सर्जरी भी हुई थी। बता दें कि ओरटिक डिसेक्सन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर की मुख्य धमनी की भीतरी परत को नुकसान पहुंचता है।

स्टफ. को.एनजेड के अनुसार सर्जरी के बाद अस्पताल ने केर्न्स की हालत को लेकर अपडेट दी है। इसके अनुसार उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। पूर्व कीवी आलराउंडर अपने परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं। स्टफ. को.एनजेड के अनुसार केर्न्स के वकील आरोन लायड ने शुक्रवार सुबह एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस अब लाइफ सपोर्ट पर नहीं है और सिडनी के अस्पताल में अपने परिवार के साथ बातचीत करने में सक्षम हैं। क्रिस और उनका परिवार सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं।’

केर्न्स ने 1989 और 2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 एकदिवसीय और दो टी20 मैच खेले। अनुभवी आलराउंडर ने टेस्ट में 33 से अधिक की औसत से 3,320 रन बनाए और 29 से अधिक की औसत से 218 विकेट लिए। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 29.46 की औसत से 4,950 रन बनाए और 32.80 पर 201 विकेट लिए। केर्न्स को 2000 में वर्ष के पांच विजडन क्रिकेटरों में से एक के रूप में नामित किया गया था और वह न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर लांस केर्न्स के बेटे हैं। उनका करियर विवादों में भी रहा। उनपर मैच फीक्सिंग के भी आरोप लगे थे।