WBBSE Syllabus 2021: तीस फीसदी घटेगा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का सिलेबस, सरकार ने विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को दी स्वीकृति

WBBSE Syllabus 2021: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में अब तक बाधित हो रही शैक्षणिक गतिविधियों के मद्देनजर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बोर्ड द्वारा 2020-21 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में कटौती की जा रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में कमी करने से सम्बन्धित सुझाव देने के लिए बनायी गयी एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है। इसकी जानकारी राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार, 25 नवंबर 2020 को दी। समिति ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के कैरीकुलम में संशोधन का सुझाव दिया है।

“सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस के बोझ को कम करने की समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है,” शिक्षा मंत्री ने कहा।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विशेषज्ञ समिति के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस को 30-35 फीसदी तक कम किया जा सकता है।

पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट उचित समय पर

शिक्षा मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अगले वर्ष आयोजित की जाने वाली माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों और समय की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

फिलहाल नहीं खुलेगें स्कूल

स्कूलों को खोले जाने को लेकर पूछे गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में स्थित शासकीय एवं निजी विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है। शिक्षा विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी विद्यालय फिर से खोले जाने से पहले कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित सुरक्षा एवं सावधानियों के लिए जरूरी कदम उठा लिये हैं।