लाकडाउन के बाद समय की पाबंदियों को लेकर खुल रहे बाजारों को अब पुराने समय से खुलने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार से सभी बाजारों के आठ बजे तक की खुलने की पाबंदी हटा दी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगे लाकडाउन के बाद से बाजारों को चरणबद्ध तरीके से खोला गया था। इसमें पहले बाजारों को आड-इवेन और फिर रात में आठ बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई थी। कोरोना के कम होते मामलों के बीच बाजारों को खोलने की समय सीमा हटाने की मांग हो रही थी। इसके बाद डीडीएमए ने पुरानी समय सीमा को हटा दिया है। अब बाजार रात्रि 10 बजे तक तो बार रात्रि एक बजे तक खुल सकेंगे। व्यापारियों का कहना है कि इससे व्यापार में वृद्धि होगी तो वहीं कोरोना के मामले भी नहीं बढ़ेंगे, क्योंकि पहले समय सीमा होने की वजह से एक ही समय पर ज्यादा ग्राहक इकट्ठे होने की भी बात सामने आ रही थी।
वहीं, नए नियमों के साथ बड़े बाजारों के व्यापारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद है। कमला नगर, लाजपत नगर, कनाट प्लेस, सरोजनी नगर, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, ग्रेटर कैलाश व करोलबाग जैसे बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
दिल्ली हिंदुस्तान मर्केटाइल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीभगवान बंसल ने कहा कि सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को राहत है, क्योंकि पहले प्रशासन की प्रताड़ना झेलनी पड़ती। आठ बजे तक समय सीमा होने की वजह से ग्राहक भी आपधापी में खरीदारी करते थे। श्रीभगवान बंसल ने बताया कि अक्सर लोग अपनी नौकरी से आकर शाम को बाजारों में खरीदारी करने जाते हैं, लेकिन जब आठ बजे का समय होता है तो उन्हें बाजार भी बंद मिलते थे। इसकी वजह से दुकानदारों को दिक्कत होती थी और ग्राहकों को भी दिक्कत होती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है।
नवंबर में शादी के सीजन की चल रही है खरीदारी
व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यापारियों में खासा डर हैं। इसको देखते हुए लोग नवंबर में होने वाली शादियों की पहले से ही खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन के बीच ग्राहकों की संख्या बाजारों में बढ़ने की उम्मीद है।
उधर, चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि शादी व त्योहारी सीजन की खरीदारी से ग्राहक बढ़ेंगे तो जो नुकसान लाकडाउन से व्यापारियों को हो रहा था उसकी भरपाई होनी शुरू होगी। बाजार पटरी पर लौटने से अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी।
सोमवार को ही खुल गए बाजार
डीडीएमए के आदेश के तहत मंगलवार से बाजार पुराने समय पर खुलने की अनुमति मिली है, लेकिन कई बाजार सोमवार को ही रात 10 बजे तक खुले गए। कनाट प्लेस व करोलबाग में कई दुकानें देर रात तक खुली हुई नजर आई।