UP CM Yogi Adityanath Gorakhpur visit: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्‍यमंत्री

UP CM Yogi Adityanath Gorakhpur visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद गोरखपुर आएंगे। वह आयुष विश्वविद्यालय एवं गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को सम्मलित होना है। मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ गोला एवं सहजनवां में बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री भी वितरित कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करने की भी संभावना है। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को जनता दर्शन कर वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

राष्‍ट्रपत‍ि के साथ रहेंगी आठ एएलएस एंबुलेंस

उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति की फ्लीट में आठ एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में चार एएलएस एंबुलेंस हैं।

एयरपोर्ट, आयुष विश्वविद्यालय भटहट और श्री गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य विभाग सेफ हाउस बनाएगा। यहां डेढ़ सौ से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राष्ट्रपति के पहुंचने के पहले 20 से ज्यादा 108 एंबुलेंस विभिन्न स्थानों पर खड़ी रहेंगी। आपात स्थिति में यह एंबुलेंस तत्काल पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के दौरे में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है उनके लिए विशेष परिचय पत्र की भी व्यवस्था की जा रही है।चार एंबुलेंस दूसरे जिलों से मंगाई जा रही है।

दवाओं की हो रही व्यवस्था

राष्ट्रपति के आने के पहले स्वास्थ्य विभाग दवाओं की भी व्यवस्था में जुटा है। राष्ट्रपति भवन के निर्देश पर दवाओं की व्यवस्था की जा रही है।