भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारियां नहीं निकल रही हैं। 2019 के बाद से भले ही वो तीन अंक के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही शतकीय पारी खेलेंगे। इंग्लैंड में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में उन्होंने निराश ही किया है। दो मैचों की तीन पारियों में कोहली ने कुल 62 रन बनाए हैं ऐसे में बल्लेबाजों के लिए मददगार लीड्स की पिच पर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा कोहली अगर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान 63 रन बना लेते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन के आंकड़े को छू लेंगे।
विराट के पास 23,000 रन पूरा करने का शानदार मौका
विराट कोहली के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त 22,637 रन दर्ज हैं। वो 23,000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 63 रन दूर हैं और अगर इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में वो 63 रन बना लेते हैं तो वो इस आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 34,357 रन बनाए थे तो वहीं राहुल द्रविड़ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 24,208 रन बनाए थे। तो वहीं विराट कोहली फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं गांगुली 18,575 रन के साथ चौथे तो महेंद्र सिंह धौनी 17, 266 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच- 34, 357 रन
राहुल द्रविड़- 509 मैच- 24, 208 रन
विराट कोहली- 438 मैच- 22, 937 रन
सौरव गांगुली- 488 मैच- 18,575 रन
एम एस धौनी- 526 मैच- 17, 266 रन