SSC CHSL Tier 1 Answer Key के लिए आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन, ssc.nic.in पर करें अप्लाई

एसएससी सीएचएसएल टियर 1आंसर-की के लिए आपत्ति दर्ज कराने का आज यानी कि 25 अगस्त, 2021 को आखिरी दिन है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) आज एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर-की के लिए आपत्तियां दर्ज कराने वाली विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले वे उम्मीदवार, जिन्हें लगता है कि, उनके किसी उत्तर की जांच गलत हुई है तो वे इसके लिए एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रोविजनल आंसर-की के संबंध में अगर कोई अभ्यावेदन करना चाहते हैं तो, वे 20 अगस्त (शाम 6:00 बजे) से 25 अगस्त, 2021 (शाम 6:00 बजे) तक रुपये के भुगतान पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर बतौर फीस देनी होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि दिनांक 25.08.2021 को सायं 6:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

SSC CHSL Tier 1 Answer Key: एसएससी सीएचएसएल टियर 1आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एसएससी सीएचएसएल टियर वन आंसर-की पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध चैलेंज सिस्टम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को क्रेडेंशियल के साथ खाते में लॉगिन करना होगा। अपने इच्छित प्रश्नों के लिए आपत्तियां उठाएं। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। वहीं यदि आवश्यक हो तो आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि सीएचएसएल टियर I परीक्षा 12 अप्रैल, 13, 15,16 और 19 2021 और 4 अगस्त, 5, 6, 9, 10, 11 और 12वीं 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।