अभी भले ही टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान नहीं हो रहा, लेकिन टोल खुलते ही नई दरें लागू हो जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने एक सितंबर 2021 से हरियाणा के दो और पंजाब के एक टोल प्लाजा पर रेट में वृद्धि कर दी है।
टाेल प्लाजा खुलने के बाद नई दिल्ली से अमृतसर और नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर महंगा हो जाएगा। इसमें अच्छी बात यह रहेगी कि कार-जीप की सिंगल यात्रा में कोई वृद्धि नहीं होगी। मंथली पास की राशि में भी बढ़ाेतरी की गई है। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, उनका सफर और भी महंगा हो जाएगा। इस बार फिर कामर्शियल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका असर माल ढुलाई पर दिख सकता है। हालांकि, अभी टोल प्लाजा पर बेरोक-टाेक वाहनों का फ्री निकलना जारी है। यहां लगने वाली लंबी लाइन से भी फिलहाल राहत है।
पानीपत-जालंधर हाईवे पर बढ़ सकती है अवधि
बता दें पानीपत-जालंधर तक 291 किलोमीटर सिक्स लेन करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सोमा कंपनी के बीच मई 2008 में कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ था। सन 2009 में टेंडर हुआ था। इसका काम 2011 में पूरा होना था। जमीन अधिग्रहण और खनन पर रोक के कारण प्रोजेक्ट में देरी होती रही। इस प्रोजेक्ट में सन 2024 तक टोल लिया जाना था जिसे अब और बढ़ाया जा सकता है। अब तीनों टोल पर साेमा कंपनी की जगह एनएचएआइ खुद ही सुपरविजन कर रही है।
सालाना एग्रीमेंट के तहत बढ़ाया टोल टैक्स
टाेल के रेटाें में वृद्धि सालना एग्रीमेंंट के तहत की गई है। दिसंबर 2020 से घरौंडा और अंबाला में टोल नहीं लिया जा रहा है, जबकि अक्टूबर 2020 से पंजाब के लाडोवाल में टोल फ्री हुआ पड़ा है। उधर, एनएचएआइ के रीजनल आफिसर राकेश ने कहा कि करीब 7 फीसद तक वृद्धि की गई है।
अंबाला (घग्गर पुल) टोल सन 2020
कार, जीप, वैन : एक तरफ 75, आना-जाना 115, मंथली पास 2255 रुपये
एलसीवी : एक तरफ 130, आना-जाना 195 मंथली पास 3950 रुपये
ट्रक/बस : एक तरफ 266, आना-जाना 395 मंथली पास 7900 रुपये
एमएवी : एक तरफ 425, आना-जाना 635 मंथली पास 12690 रुपये
लुधियाना टोल 2020
कार, जीप, वैन : एक तरफ 130, आना-जाना 190, मंथली पास 3905 रुपये
एलसीवी : एक तरफ 230, आना-जाना 345, मंथली पास 6685 रुपये
ट्रक/बस : एक तरफ 465, आना-जाना 690, मंथली पास 13775 रुपये
एमएवी : एक तरफ 740, आना-जाना 1105 मंथली पास 22135 रुपये
घरौंडा (करनाल) टोल 2020
कार, जीप, वैन : एक तरफ 125, आना-जाना 190, मंथली पास 3760 रुपये
एलसीवी : एक तरफ 220, आना-जाना 330 मंथली पास 6550
ट्रक/बस : एक तरफ 440, आना-जाना 660 मंथली पास 13165 रुपये
एमएवी : एक तरफ 705, आना-जाना 1060 मंथली पास 21165 रुपये
घरौंडा (करनाल) एक सितंबर 2021 से लागे होंगी ये दरें
कार/वैन/जीप : एक तरफ 125, आना-जाना 190, मंथली पास 3810
एनसीवी एक तरफ 220, आना-जाना 335, मंथली पास 6670
ट्र्क/बस एक तरफ 445, आना-जाना 665 मंथली पास 13335
एमएवी एक तरफ 715 आना-जाना 1070 मंथली पास 21430
अंबाला : एक सितंबर 2021 से लागे होंगी ये दरें
कार/वैन/जीप एक तरफ 75, आना-जाना 115, मंथली पास 2285
एनसीवी एक तरफ 135, आना-जाना 200, मंथली पास 4000
ट्र्क/बस एक तरफ 265, आना-जाना 400, मंथली पास 8000
एमएवी एक तरफ 430, आना-जाना 645, मंथली पास 12860
लाडोवाल लुधियाना: एक सितंबर 2021 से लागे होंगी ये दरें
कार/वैन/जीप एक तरफ 135, आना-जाना 200, मंथली पास 3985
एनसीवी एक तरफ 235, आना-जाना 350, मंथली पास 6975
ट्रक/बस एक तरफ 465, आना-जाना 700 मंथली पास 13955
एमएवी एक तरफ 750, आना-जाना 1120 मंथली पास 22425