स्टार एयर ने बेंगलुरु, जामनगर और हैदराबाद को जोड़ने वाले 3 नए मार्गों पर परिचालन शुरू किया, मिला जबरदस्त रिस्पांस

स्टार एयर ने अपनी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत विस्तार किया है। 26 अगस्त 2021 को, स्टार एयर ने जामनगर से हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करके क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना UDAN के तहत अपने परिचालन का विस्तार किया। इन 4 UDAN उड़ानों के साथ, एयरलाइन ने बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच अपना पहला मेट्रो से मेट्रो कनेक्शन भी शुरू किया।

शुरुआती उड़ानों में 100 फीसद लोग आन-टाइम रहे और साथ ही 80 फीसद यात्री लोड फैक्टर से अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बताया गया कि उद्घाटन समारोह में चार यात्रियों ने लकी ड्रा में मुफ्त टिकट जीते। कहा गया कि क्रमशः जामनगर और हैदराबाद हवाई अड्डे पर आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और माननीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह ने की।

जामनगर से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवाओं का शुभारंभ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक ऐतिहासिक श्रण है, जो इन शहरों में यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान कर सकेगा।

स्टार एयर के चेयरमैन, संजय घोडावत ने कहा, ‘हम खुशी से घोषणा करते हैं कि हमने अब जामनगर को हैदराबाद और बेंगलुरु से सीधे जोड़ दिया है। हमारे नए मार्गों से प्राप्त प्रतिक्रिया खुशी और गर्व से कम नहीं थी। जामनगर, द्वारकाधीश का प्रवेश द्वार भी है, बेंगलुरू और हैदराबाद के कई लोग इन सीधी उड़ानों से लाभान्वित होंगे। भविष्य में कई अन्य क्षेत्रीय हवाई अड्डों को जोड़ना हमारा उद्देश्य है।’

बताया गया कि इन शहरों के बीच स्टार एयर की सीधी उड़ान सेवाएं अब सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होंगी।