इन दिनों कुआ चिउ फी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हांगकांग के स्कूलों में चीन के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की भर्त्सना की है। फी ने कक्षाओं में चीन के खिलाफ छात्रों को भड़काने पर अपना विरोध जताया है। चीन के खिलाफ पहले छात्रों को उकसाना और उनको सड़कों पर आंदोलन के लिए प्रेरित करने के खिलाफ फी ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में आंदोलन के लिए छात्रों को आग्रह करने वाले शिक्षकों पर निगरानी रखी जाएगी। इस बाबत फी का एक वीडिया भी जारी हुआ है। उनका यह वीडियो ऐसे समय आया है जब कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने कहा है कि 2022 तक हांगकांग की शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार किया जाएगा।