रेलयात्रियों को बड़ी राहत हरियाणा व पंजाब से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों में होंगे अनरिजर्व डिब्बे, टिकट लेकर सीधे हो सकेगी यात्रा

रेल यात्रियों खासकर दैनिक यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब यात्री सीधे टिकट लेकर स्‍पेशल ट्रेनों में तत्‍काल यात्रा कर सकेंगे। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर के बीच दौड़ रहीं स्पेशल दर्जे की ट्रेनों में भी अनरिजर्व टिकट सिस्टम (यूटीएस) से टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। इन राज्यों के बीच दौड़ रहीं स्पेशल ट्रेनों में अनरिजर्व डिब्बे होंगे, जिसमें सीधे टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे। मौजूदा समय में रिजर्वेशन करवाकर ही यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर में चल री ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी राहत

ऐसे में रेल के यात्री अन्य साधनों से सफर कर रहे हैं, जिससे रेलवे की आमदनी पर भी असर पड़ रहा है। आमदनी और यात्री सुविधाओं के चलते रेलवे ने यह कदम उठाया है। अंबाला रेल मंडल ने ऐसी ही 20 ट्रेनों (अप एंड डाउन) को चिह्नित किया, जिसमें डिब्बों को अनरिजर्व किया जा सकता है।

सामान्य श्रेणी की टिकट पर कर सकेंगे यात्रा, अंबाला रेल मंडल ने बीस ट्रेनों का भेजा प्रस्ताव

यह प्रस्ताव अंबाला रेजल मंडल की ओर से उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस भेज दिया गया है। मुख्यालय और रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही अनरिजर्व ट्रेनें पटरी पर नजर आएंगी। अनरिजर्व ट्रेनें तो चलाई जाएंगी, लेकिन इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड गाइडलाइन की पालना करवाना चुनौती रहेगा।

यह है प्रपोजल

– 04521/22-अंबाला कैंट से ओल्ड दिल्ली : गाड़ी में तीन डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि बाकी ट्रेन अनरिजर्व।

– 04681/82-न्यू दिल्ली से जालंधर सिटी : ट्रेन में चार डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि दो डिब्बों को छोड़कर अन्य अनरिजर्व।

– 04525/26-अंबाला कैंट से श्रीगंगानगर:  ट्रेन में पांच डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि दो डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि अन्य अनरिजर्व।

04711/12-श्रीगंगानगर से हरिद्वार : ट्रेन में पांच डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि तीन डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि अन्य अनरिजर्व।

– 04123/24-कानपुर से प्रतापगढ़ : ट्रेन में दो डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि पूरी ट्रेन अनरिजर्व।

– 04209/10-लखनऊ से प्रयागराज संगम : ट्रेन में तीन डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व हैं, जबकि अन्य अनरिजर्व।

04215/16-लखनऊ से प्रयागराज संगम : ट्रेन में तीन डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनरिजर्व।

– 04231/32-प्रयागराज संगम से बस्ती: ट्रेन में तीन डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि तीन डिब्बे रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनरिजर्व

– 04269/70-लखनऊ से वाराणसी: ट्रेन में चार डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनरिजर्व।

04087/88-तिलक ब्रिज से सिरसा: ट्रेन में चार डिब्बे रिजर्व हैं, जबकि प्रपोजल है कि एक डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनरिजर्व

——-

” अंबाला रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रस्ताव बनाया है और मुख्यालय भेज दिया है। रिजर्व डिब्बों में से ही कुछ डिब्बों को अनरिजर्व करने का प्रस्ताव है।