न्यूजीलैंड के कप्तान की सबसे बड़ी टी20 पारी बेकार, बांग्लादेश ने लगातार दूसरे मैच में हराया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले शानदार फार्म में नजर आ रही है। आस्ट्रेलिया को सीरीज में पटखनी देने के बाद अब टीम ने न्यूजीलैंड को लगातार दो मुकाबले में हराया। पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर में मेजबान बांग्लादेश ने 4 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे जवाब में न्यजीलैंड की टीम 5 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई।

बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर जोश से दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी टीम ने कसी हुए गेंदबाजी के दम पर 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मोहम्मद नईम (39) और लिटन दास (33) की शानदार शुरुआत के बाद 6 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। नईम और लिटन ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान महमुदुल्लाह ने 32 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

लेथम का पहला अर्धशतक बेकार

न्यूजीलैंड के कप्तान टाम लेथम ने अपने टी20 करियर में पहली बार अर्धशतक बनाया लेकिन वह मैच नहीं जिता पाए। 49 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेलकर भी उनकी टीम को वह हार से नहीं बचा पाए। आखिरी दो ओवर में टीम को 28 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर में शफिउद्दीन ने सिर्फ 8 रन दिए और आखिरी 6 गेंद पर टीम 20 रन बनाने में नाकाम रही। 20वें ओवर में 15 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड को 4 रन से हार मिली और सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई।