लगातार कई दिन तक हुई बारिश के बाद और साफ मौसम के चलते दक्षिणी दिल्ली की बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। दक्षिण दिल्ली स्थित सरोजनी नगर मार्केट व लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट समेत सभी बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। हालांकि इस दौरान मार्केट में ग्राहकों की संख्या बढ़ने के चलते शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। कई जगह ग्राहक और दुकानदार बिना मास्क लगाए खरीदारी और बिक्री करते नजर आए।
उधर, मार्केट एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अधिक सुरक्षा बल मुहैया कराने की अपील की है, ताकि शारीरिक दूरी तथा मास्क के अनिवार्य नियम का पालन कराया जा सके। सप्ताहांत पर बाजारों में खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के ही भीड़ में घूमते नजर आए। भीड़ अधिक होने और कारण लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भी नहीं दिखे। मार्केट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिक सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है।