NEET UG Admit Card 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड सोमवार, 6 सितंबर 2021 जारी किये गये। ऐसे में नीट यूजी 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार एग्जाम में बैठने के लिए अपना एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कहां और कैसे करें नीट यूजी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड?
नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसके प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
12 सितंबर को ही होगी परीक्षा
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज, 6 जून 2021 को नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीख को फिर से निर्धारित किये जाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षाओं के बाद नीट यूजी परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग वाली याचिका को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर, न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यामूर्ति सीटी रविकुमार की खण्डपीठ द्वारा यह कहते हुए खारिज किया गया कि इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं। ऐसे में कुछ छात्रों के लिए परीक्षा टाली नहीं जा सकती है। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पूरे देश में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।